Hindu Marriage Act, 1955 :-
www.adhivaktalawcafe.com |
हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 पूरे भारत में लागू होता है और दिनांक 30 अक्टूबर 2019 से यह अधिनियम जम्मू और कश्मीर में भी लागू होने लगा है। इस अधिनियम मे कुल 30 धाराएं हैं जोकि मुख्य रूप से छः भागो मे बांटा गया है।
(1) प्रारम्भिक (Preliminary)
Section (1-4)
(2) हिन्दू विवाह (Hindu Marriages )
Section (5-8) हिंदू विवाह की शर्तें एवं हिंदू विवाह का रजिस्ट्रीकरण आदि से संबंधित प्रावधान दिए गए।
(3) दांपत्य अधिकारों का प्रत्यास्थापन और न्यायिक पृथक्करण (Restitution of Conjugal rights & Judicial Separation)
Section (9-10)
(4) विवाह की अकृतता और विवाह-विच्छेद (Nulity of Marriage & Divorce
Section (11-18)
(5) अधिकारिता और प्रक्रिया (Jurisdiction & Procedure)
Section (19-28) इस भाग में मुख्य रूप से यह बताया गया है कि हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 से संबंधित वाद किस न्यायालय के समक्ष दाखिल किए जा सकते हैं और उनकी प्रक्रिया क्या होगी।
(6) Savings & Repeals
Section (29-30)
The right to life is above the right to kill and the right to eat cow-beef can never be considered a fundamental right Allahabad High Court